उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी,,,,,,
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं अलर्ट के बाद पुलिस ने बार्डर पर चौकसी बढ़ा दी है.
अलर्ट के बाद पुलिस ने रुड़की के पिरान कलियर में मंगलवार सुबह सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस फोर्स ने रैन बसेरों, झुग्गी झोपड़ियों और होटलों को भी खंगाला.
रुड़की में एसपी देहात के नेतृत्व में पुलिस की छह टीम चेकिंग कर रही है.
चेकिंग के दौरान पुलिस ने कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में भी लिया है. ग्रामीण एसपी ने बताया कि बड़ा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें 20 से ज्यादा संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें से कई के पास आधार कार्ड भी नहीं मिले. फिलहाल अभियान जारी है।











