उत्तराखण्ड
उत्तराखंड के सात जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, पहाड़ों पर बर्फबारी, स्कूलों में छुट्टी
देहरादून: उत्ताखंड में लगातार बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून सहित सात जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, पांच जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी किए गए हैं। मौसम विभाग ने शुक्रवार को देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर और उत्तरकाशी जिले में बिजली चमकने के साथ भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार भारी बारिश की चेतावनी के चलते प्रदेश के सभी जिलों में शुक्रवार को स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए सभी जिलों में प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर 12वीं तक सभी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन के कारण 168 मार्ग बंद चल रहे हैं। इनमें राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्ग, बॉर्डर रोड से लेकर ग्रामीण मोटर मार्ग शामिल हैं। बाढ़ और बारिश से अब तक 50 पुलों को नुकसान पहुंचा है। वहीं लगातार बारिश के कारण केदारनाथ पैदल यात्रा गुरुवार को बंद रही। खराब मौसम और सुरक्षा के मद्देनजर केदारनाथ से किसी को भी नीचे की ओर नहीं भेजा गया। यात्रा बंद होने के कारण सोनप्रयाग में लगभग ढाई हजार लोगों को रोका गया था।
गुरुवार सुबह से ही रुद्रप्रयाग से केदारनाथ तक तेज बारिश हो रही है। केदार घाटी में भूस्खलन और भूधंसाव जोन सक्रिय हो रहे हैं। खराब मौसम और सुरक्षा कारणों से सोनप्रयाग से केदारनाथ पैदल यात्रा दिन भर बंद रही। किसी को भी सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक नहीं जाने दिया गया क्योंकि क्षेत्र में भूस्खलन जोन सक्रिय होने से निरंतर खतरा बना हुआ है। भारी बारिश से प्रभावित गौरीकुंड केदारनाथ पैदल मार्ग बारिश से और भी अधिक संवेदनशील हो गया है। यहां कई जगहों पर पत्थर गिरने का खतरा बना रहता है।