उत्तराखण्ड
सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करें: जिलाधिकारी। उप जिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी आपसी समन्वय से अतिक्रमण हटाएं: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक।
श्रीनगर गढ़वाल – जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने एवं पूर्व में चिन्हित की गयी अतिक्रमित भूमि के सम्बन्ध में वर्चुअल माध्यम से संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अतिक्रमित भूमि को चिन्हित कर नियमानुसार हटाने के निर्देश दिये। साथ ही बताया गया कि उक्त के सम्बन्ध में प्रत्येक दिवस समीक्षा की जाय। कहा कि जिन विभागों की जमीन पर अतिक्रमण हुआ है उन सम्बन्धित विभागों के विभागों से स्पष्टीकरण लिया जाय।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया ने समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अतिक्रमण हटाने के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारियों एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समन्यव स्थापित करने के निर्देश दिए।उन्होंने आपसी समन्यव स्थापित करते हुये कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बरतने को भी कहा।
उपरोक्त VC में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार, समस्त उपजिलाधिकारी पौड़ी, समस्त क्षेत्राधिकारी पौड़ी, यातायात निरीक्षक कोटद्वार, ई0ओ0 नगर निगम कोटद्वार आदि मौजूद रहे।