उत्तराखण्ड
बारिश की बूंदाबांदी से भीषण गर्मी से राहत।
रानीखेत। पहाड़ों में मौसम ने करवट लेते हुए बारिश की बूंदाबांदी से भीषण गर्मी में लोगों को राहत प्रदान की है।आजकल बढ़ते तापमान के बीच बढ़ती गर्मी से लोग परेशान थे लेकिन आज अचानक मौसम ने करवट लेते हुए बढ़ती गर्मी से लोगों को राहत प्रदान की है। खेती-बाड़ी के लिए भी लोगों को बारिश का इंतजार हो रहा है। वहीं सब्जी उत्पादन वाले क्षेत्रों में भी सूखते सब्जियों के पौधों लिए भी बारिश की आवश्यकता हो रही है। बारिश की बूंदाबांदी से भीषण गर्मी के बीच कुछ ठंडक का अहसास लोगों को हुआ है। इस समय की बारिश खेती बाड़ी, सूखते जलस्रोतों व जंगलों में लगी आग बुझाने के लिए भी कारगर साबित होगी।