धर्म-संस्कृति
आगामी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जयन्ती की शोभा यात्रा के चलते पथरी पुलिस द्वारा ली गई जिम्मेदार ग्रामीणों की बैठक
हरिद्वार: हरिद्वार ग्रामीण में पथरी थाना क्षेत्र के गांव धनपुरा में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जयन्ती पर शोभायात्रा निकालने को लेकर पथरी पुलिस के द्वारा ग्रामीणों के साथ फेरुपुर पुलिस चौकी फेरुपुर पर मीटिंग का आयोजन किया। दरअसल 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जयन्ती होने के चलते शोभा यात्रा निकले जाने के प्रकरण में पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है। जिसके चलते संवेदनशील एवं अति संवेदनशील क्षेत्रो में आस पास के जिम्मेदार लोगो के साथ पुलिस के द्वारा बैठक की गई जिससे की शोभा यात्रा में किसी प्रकार का व्यवधान न हो । बैठक के दौरान चौकी प्रभारी बीरेंद्र सिंह नेगी ने अम्बेडकर जयन्ती को सकुशल सम्पन कराने के लिये ग्रामीणों का सहयोग मांगा । बुधवार को फेरुपुर पुलिस चौकी पर गांव धनपुरा में 14 अप्रेल को निकलने वाली बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर शोभायात्रा को सकुशल सम्पन कराने को लेकर ग्रामीणों के साथ मीटिंग का आयोजन किया। मीटिंग में चौकी प्रभारी बीरेंद्र सिंह नेगी ने ग्रामीणों से शोभायात्रा के रुट व यात्रा में संख्या की जानकारी लेते हुए कहा शोभायात्रा में शांति व्यवस्था बनाये रखे गांव की शांति भंग न हो इसके लिये तय रूट के आधार पर ही शोभायात्रा निकली जाये। फेरुपुर चौकी प्रभारी बीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि बाबा साहेब अंबेडकर की शोभायात्रा प्रदीप राशन डीलर चौक से बस स्टैंड से बाजार होती हुई रविदास मंदिर व उसके बाद अम्बेडकर पार्क में जाएगी। इसके अलावा अन्य किसी भी नए रुट का प्रयोग नही किया जाये। शोभायात्रा में शराब का सेवन कर सामिल न हो। अन्यथा उनके विरुद्ध क़ानूनी कारवाई की जाएगी । बैठक के दौरान ग्रामीणों में पूर्व प्रधान रामपाल, राजपाल, डॉ अरुण कुमार, शुशील कुमार, प्रवीण कुमार, तेलु, ओमपाल ठेकेदार, बिजेन्दर, योगेश कुमार, धर्म सिंह, राजेश कुमार, ललित कुमार, सचिन कुमार, डॉक्टर ओमपाल आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।