उत्तराखण्ड
ऋचा सिंह (नगर आयुक्त) की तत्परता से, स्कूटी में रखे 50 से ज्यादा शराब के क्वार्टर पकड़े गए,,,,,
हल्द्वानी। नगर आयुक्त ऋचा सिंह की सतर्कता और तत्परता के चलते शहर में अवैध शराब की एक खेप पकड़ में आई। शुक्रवार को सड़क निरीक्षण के दौरान उन्होंने एक स्कूटी चालक की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए उसे रोका, जिसमें छानबीन के दौरान स्कूटी की डिग्गी से 50 क्वार्टर और 5 आधा बोतल अवैध शराब बरामद हुई।
प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया कि आरोपी इस शराब की सप्लाई शहर के विभिन्न हिस्सों में करता था। नगर आयुक्त ने तत्क्षण कार्रवाई करते हुए स्कूटी और शराब को जब्त कर आबकारी विभाग को सुपुर्द कर दिया, ताकि आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा सके।











