उत्तराखण्ड
हल्द्वानी, कालाढूंगी मार्ग पर सड़क हादसा,,,,,
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों मोटरसाइकिलों के पेट्रोल टैंक फटने से आग भड़क उठी और बाइक सवार आग की लपटों में घिर गए। राहगीरों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक दो लोगों की जान जा चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर किया गया है।
फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। हालांकि, सूत्रों के अनुसार घायलों की पहचान नूर और सईदा के रूप में हुई है, जोकि पति-पत्नी है और रज़ा गेट, गोजाजली क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।
पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर सुमित पांडे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है और मृतकों की पहचान के प्रयास जारी हैं।











