उत्तराखण्ड
अतिक्रमण हटाने के लिए रेलवे देगा 23 करोड़ की रकम
हल्द्वानी शहर में अतिक्रमण हटाने का मामला अब धीरे-धीरे अपने चरम की ओर बढ़ रहा है। रेलवे की 29 एकड़ भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्य योजना को अंतिम रूप दे दिया गया है। जिला प्रशासन और रेलवे ने मिलकर इस योजना को अंतिम रूप दिया है। बता दें कि इसके लिए 23 करोड़ रुपए का खर्चा तय किया है। रेलवे द्वारा यह खर्चा उठाया जाएगा। जिला प्रशासन ने रेलवे से कहा है कि अतिक्रमण हटाने से 15 दिन पहले उन्हें बता दें।
आपको बता दे कि रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए डीएम कैंप कार्यालय में रेलवे के अधिकारियों और जिलाधिकारी के बीच बैठक हुई। जानकारी के अनुसार इस योजना में सबसे ज्यादा सुरक्षाकर्मियों का खर्चा वाहन और भोजन व्यवस्था के लिए वहन किया जाएगा। वही बताया जा रहा है कि बैरिकेडिंग में ही 50 लाख रुपए का खर्चा होगा। इसके अलावा अन्य खर्चे भी तय कर लिए गए हैं।
इंतजामों की बात करें तो भविष्य में अतिक्रमण ना हो, इसके लिए फेंसिंग भी की जाएगी। साथ ही अतिक्रमण हटाने के वक्त बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से जारी करने के लिए अधिशासी अभियंता को निर्देश दे दिए गए हैं।