उत्तराखण्ड
धार्मिक स्थल पर मांस के टुकड़े फेंके जाने पर बवाल,,,,,,
हल्द्वानी। राजेंद्र नगर धोबीघाट चौराहे के निकट स्थित धार्मिक स्थल पर रविवार सुबह मांस के टुकड़े फेंके जाने का मामला सामने आया है। यहां गुस्साए लोगों ने पास में रहने वाले एक युवक पर आरोप लगाते हुए धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया।
आरोपियों के माफी मांगने पर मामला शांत हुआ। रविवार सुबह जब लोग धार्मिक स्थल पर पहुंचे तो वहां मांस के टुकड़े देख उनका पारा चढ़ गया। इसके विरोध में लोगों ने परिसर के बाहर धरना देकर नारेबाजी शुरू कर दी। लोगों ने इस घटना की लोगों ने कड़े शब्दों में निंदा की। कहा कि इससे सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचता है। इनकी पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और दो लोगों को हिरासत में लिया। वहीं आरोपी द्वारा माफी मांगने पर मामला शांत हुआ। धरना देने वालों में अशोक पांडे, कांग्रेस जिला महामंत्री मलय बिष्ट, हेमंत साहू, अनिल कनोजिया, पार्षद धर्मवीर, पूर्व सभासद दिनेश रंधावा, विनोद कुमार, हितेश शर्मा आदि मौजूद रहे।











