उत्तराखण्ड
रुद्रपुर: उत्पीड़न का मामला,,,,,,
उत्पीड़न का एक मामला रुद्रपुर सिडकुल से सामने आ रहा है, मैसर्स नील मेटल प्रोडक्शन लिमिटेड प्लांट नंबर 4 सेक्टर 10 उधम सिंह नगर के एक कर्मचारी संदीप कुमार मिश्रा पुत्र श्री रविंद्र कुमार मिश्रा जो की कंपनी में संविदा श्रमिक के तौर पर कार्य करते थे उनका ड्यूटी के दौरान दुर्घटना होने से दाहिना हाथ कलाई से कट गया है उसके उपरांत दुर्घटना सहायता बतौर उनको कंपनी के मास्टर रोल पर ड्यूटी पर लिया गया परंतु अब कर्मचारी के कथनानुसार प्रमोद कुमार यादव जो की कारखाना प्रबंधक है उनका उत्पीड़न कर रहे हैं उन्हें लूला लंगड़ा अपाहिज जैसे अपमानजनक शब्द कह रहे हैं और उन्हें नौकरी से निकलने की साजिश उनके द्वारा रची जा रही है संदीप का हाथ कट जाने से वह कारखाना प्रबंधक द्वारा उत्पीड़न करने से वह काफी मानसिक पीड़ा से गुजर रहे हैं उनके परिवार में दो छोटे बच्चे वह पत्नी है जिनका अब भरण पोषण करना मुश्किल हो गया है इस विषय पर संज्ञान लेते हुए नील मेटल कामगार संगठन ने सहायक श्रम आयुक्त महोदय रुद्रपुर उधम सिंह नगर को शिकायती पत्र भेजा है और न्याय दिलाने की प्रार्थना करी है ।











