उत्तराखण्ड
अध्यादेश लाकर लागू कर सकती है नियम,,,,
पंचायती राज अधिनियम में संशोधन विधेयक लाने की तैयारी।
← कट ऑफ डेट के लिए आएगा अध्यादेश।
● पंचायतीराज निदेशालय की ओर से शासन को भेजा गया प्रस्ताव।
← प्रक्रिया में लग सकता है लंबा समय ।
- सरकार अध्यादेश लाकर नियम को कर सकती है लागू।
इसी माह पंचायत चुनाव की अधिसूचना हो सकती है जारी।
← दो बच्चों वाले नियम को कट ऑफ डेट के साथ संशोधन की तैयारी।
- पहले सरकार ने की थी अधिसूचना जारी।
+25 जुलाई 2019 के बाद जिनके दो से अधिक बच्चे थे वह नहीं लड़ सकते थे पंचायत चुनाव।
इस बीच दो बच्चों को लेकर मामला हाई कोर्ट पहुंचा।
उच्चन्यायालय ने ग्राम प्रधान, क्षेत्रपंचायत और जिला पंचायत में एक ही व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।











