उत्तराखण्ड
एस आर इंदू समिति ने लगाया आरटीआई के नाम पर ब्लैकमेल करने का आरोप।
मयंक मैनाली
रामनगर। दिव्यांग बच्चों के लिए कार्य कर रही संस्था यू एस आर इंदू समिति , बसई, ने आरटीआई और झूठी शिकायत का सहारा लेकर हल्द्वानी निवासी एक व्यक्ति पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए पैसे मांगने का आरोप लगाया है। यू एस आर इंदू समिति संस्था ने इस संबध में सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवा दी है। संस्था की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रबंधक संदीप रावत द्वारा बताया गया है हल्द्वानी निवासी स्वयं को आरटीआई कार्यकर्ता बताने वाले हेमंत गौनिया के द्वारा पांच लाख रूपये की रिश्वत संस्था से मांगी जा रही है। संस्था प्रबंधक संदीप रावत ने बताया कि उक्त व्यक्ति के द्वारा संस्था के विरूद्ध झूठी और भ्रामक शिकायतें मुख्यमंत्री उत्तराखंड और केंद्रीय गृह मंत्री भारत सरकार को पत्र भेजकर की जा रही है, जिसके बाद इन पत्रों को सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है। जिसके संबध में संस्था के प्रबंधक संदीप रावत ने बताया कि वह उक्त व्यक्ति की शिकायत सीएम पोर्टल पर कर चुके हैं, इसके साथ ही कानूनी कार्रवाई करने जा रहे हैं। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उन्होंने कहा कि हेमंत गौनिया नामक व्यक्ति द्वारा संस्था की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीते 23 सालों से संस्था दिव्यांग छात्रों के रहने खाने और कौशल विकास पर विषम परिस्थितियों में भी कार्य कर रही है। इस तरह ब्लैकमेल करने वाले संस्था का मनोबल तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।