उत्तराखण्ड
भारतीय मूल के सबीह खान होंगे एपल कंपनी के अगले,,,, सी ओ ओ
Tech क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एपल ने अपने नेतृत्व स्तर पर अहम बदलाव करते हुए भारतीय मूल के बिजनेस एग्जिक्यूटिव सबीह खान को अगले चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) नियुक्त करने का फैसला किया है। कंपनी की तरफ से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, वर्तमान में सीओओ 62 वर्षीय जेफ विलियम्स इस महीने अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। सीओओ पद पर सबीह खान की नियुक्ति का फैसला लंबे समय से चल रही प्लानिंग के बाद किया गया है। जेफ विलियम्स इस पद पर साल 2015 से ही बने हुए हैं











