उत्तराखण्ड
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन की हुई सगाई,,,,,
‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई हो गई है. 25 साल के अर्जुन की सगाई सानिया चंडोक से हुई है. सानिया मशहूर बिजनेसमैन रवि घई की पोती हैं. अर्जुन की सगाई काफी गुप-चुप तरीके से हुई है. सानिया अर्जुन की बचपन की दोस्त हैं. सानिया के पिता रवि घई सचिन तेंदुलकर के दोस्त भी हैं ।
सगाई समारोह का आयोजन बहुत ज्यादा धूम धड़ाके से नहीं हुआ. इस आयोजन में दोनों परिवारों के करीबी सदस्य और कुछ दोस्त ही शामिल हुए. हालांकि, अर्जुन की मंगेतर सानिया काफी बड़े घराने से ताल्लुक रखती हैं. सानिया का परिवार मुंबई के जाने-माने बिजनेसमैन का परिवार है. घई इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल और ब्रुकलिन क्रीमरी (लो-कैलोरी आइसक्रीम ब्रांड) के मालिक हैं ।











