उत्तराखण्ड
कहा, आमा पैलाग और लुट लिया मंगलसुत्र,,,,,,
हल्द्वानी। टीपी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के सद्भावना एंक्लेव में शुक्रवार शाम दो युवक एक बुजुर्ग महिला के गले से लॉकेट छीनकर भाग गए। इनमें से एक युवक ने महिला से पहले कहा, आमा पैलाग। इतना कहने पर महिला ने आशीर्वाद देने को हाथ उठाया, तभी उसने मंगलसूत्र खींच लिया। टूटने से उसके मोती दाने बिखर गए, सिर्फ लॉकेट उनके हाथ आया। फिर दोनों स्नेचर बाइक से भाग गए। पुलिस पहुंची, जांच की, तलाश करने का दावा किया, मगर मुकदमा दर्ज नहीं किया।
महर्षि विद्या मंदिर स्कूल के निकट स्थित सद्भावना एंक्लेव में रहने वाले भानू शर्मा के यहां उनके बेटे का जनेऊ संस्कार था। इसमें भाग लेने के लिए देवलचौड़ निवासी शिक्षा विभाग से रिटायर्ड 70 वर्षीय केएन शर्मा भी अपनी पत्नी राधा शर्मा के साथ आए थे। शाम पौने पांच बजे कार्यक्रम के बाद राधा शर्मा पहले निकली
और पीछे उनके पति भी चलने लगे। दोनों के बीच काफी दूरी थी, तभी केएन शर्मा के नजदीक से एक बाइक पर दो युवक गुजरे और दोनों आगे जाकर रुक गए। एक युवक स्टार्ट बाइक लिए खड़े रहा, जबकि दूसरे ने उतरकर राधा शर्मा के पैर छुए। वह कुछ समझ पातीं, उससे पहले ही उसने मंगलसूत्र खींच लिया। टूटने से चेन के मोती दाने बिखर गए,
सिर्फ 12 ग्राम का लॉकेट उसके हाथ आया।
शोर मचाने पर जब तक पति व अन्य लोग उनके पास पहुंचते, दोनों युवक बाइक से भाग निकले। डायल 112 पर सूचना दी गई तो टीपीनगर चौकी से दो पुलिसकर्मी पहुंचे। सीसीटीवी देखा तो दोनों युवक फुटेज में दिख गए। पुलिस ने पीड़ित को घर भेज दिया, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि घटना की जानकारी चौकी की पुलिस को देर शाम दी गई। बोले- इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा और जल्द से जल्द चेन स्नेचर को भी पकड़ा जाएगा।











