उत्तराखण्ड
नैनीताल: जिले में कल भी बंद रहेंगे विद्यालय,,,,
नैनीताल। मौसम विभाग द्वारा जरी भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा नैनीताल जनपद के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केदो में 13 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है।
आदेश
निदेशक, भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 12.08.2025 को जारी अलर्ट के अनुसार जनपद नैनीताल में दिनांक 13.08.2025 को कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ कहीं-कहीं अत्यधिक भारी वर्षा होने की सम्भावना के दृष्टिगत “अलर्ट” जारी किया गया है जिससे जनपद अन्तर्गत क्षेत्रों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने एवं वर्षा के अतितीव से अत्यन्त तीव दौर होने की सम्भावना व्यक्त की गई है। वर्तमान में जनपद के समस्त (पर्वतीय एवं मैदानी) क्षेत्रों में माहीं-कहीं वर्षा/भारी वर्षा हो रही है जिसके फलस्वरूप जनपद क्षेत्रान्तर्गत नदियों/नालों/गधेरों में तेज जल प्रवाह होने एवं संवेदनशील स्थलों में भू-स्खलन होने की सम्भावना है. जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है। तद्क्रम में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक 13.08.2025 (बुद्धवार)
को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित रामस्त शैक्षणिक संस्थाजों) एवं समस्त आंगनबाडी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोपित किये जाने के आदेश पारित किये जाते हैं। अतः मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए दिनांक 13.08.2025 (बुद्धवार) को जनपद नैनीताल क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनबाडी केन्द्र बंद रहेंगे। मुख्य शिक्षाधिकारी, नैनीताल एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, नैनीताल को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करायेंगे।
विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
०/
(वन्दना)
जिला मजिस्ट्रेट/अध्यदक्ष, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण,
नैनीताल।
कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट / अध्यक्ष, जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, नैनीताल दूरभाष संठः 05942-231178/231179/231181 ई-मेल [email protected]
संख्या 1449/13-सी.आर.ए. (आ.प्र.प्राधि.) / 2025
दिनांक 12 अगस्त, 2025
प्रतिलिपि निम्नांकित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषितः-
सचिव महोदय, आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास विभाग, उत्तराखण्ड शासन, देहरादून।
- 2. आयुक्त महोदय, कुमाऊँ मण्डल, नैनीताल।
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल।
- मुख्य विकास अधिकारी, नैनीताल।
- अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), नैनीताल।
- नगर मजिस्ट्रेट, हल्द्वानी।
- नगर आयुक्त, नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम।
- समस्त उप जिलाधिकारी, जनपद-नैनीताल।
- मुख्य शिक्षाधिकारी एवं जिला शिक्षाधिकारी (माध्यमिक/ बेसिक), जनपद नैनीताल को इस निर्देश के साथ प्रेषित कि यथासम्भव Online कक्षाएं संचालित करवाना सुनिश्चित करें। अत्यन्त आवश्यकता की स्थिति में ही शिक्षकों एवं कर्मचारियों को विद्यालय में बुलाएं।
- जिला कार्यक्रम अधिकारी, नैनीताल।
- समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद्/नगर पंचायत, जनपद नैनीताल।
- जिला सूचना अधिकारी, नैनीताल को दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से निःशुल्क प्रसारित करने हेतु प्रेषित।
- प्रभारी अधिकारी, जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, नैनीताल।
(शैलेन्द्र सिंह नेगी)
अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि./रा.)/मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, नैनीताल।











