उत्तराखण्ड
फीस वृद्धि मामले में, स्कूलों का होगा ऑडिट,,,
नई दिल्ली। फीस वृद्धि में मनमानी रोकने
के लिए दिल्ली सरकार ने 1,677 निजी
स्कूलों के ऑडिट का फैसला किया है।
हर जिले के एसडीएम के नेतृत्व में तीन
सदस्यों की टीम स्कूलों का निरीक्षण और
ऑडिट करेगी। दोषी मिलने पर मुकदमा
दर्ज होगा। वहीं, दस दिन में स्कूलों की
फीस बढ़ोतरी का ब्योरा शिक्षा निदेशालय
की वेबसाइट पर सार्वजनिक किया
जाएगा। बढ़ी फीस अभिभावकों को
वापस दिलाई जाएगी। बढ़ी फीस को
लेकर अभिभावक सीधे ईमेल आईडी से
निदेशालय को शिकायत कर सकेंगे।











