उत्तराखण्ड
कैंची धाम के जाम का पड़ता,,,, बुरा असर ।
कैची धाम के जाम का कुमाऊं के कारोबार और पर्यटन पर बुरा असर पड़ रहा है। जाम के चलते हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्रों को होने वाली जरूरी सामान की सप्लाई भी लड़खड़ा गई है। अल्मोड़ा, रानीखेत, कौसानी, मुनस्यारी, पिथौरागढ़ व छोटा कैलास में होने वाले पर्यटन पर भी व्यापक असर पड़ रहा है। हालात यह है कि जाम की समस्या को देखते हुए पर्यटक अपनी यात्राएं रद्द कर रहे हैं। बावजूद इसके जाम से निपटने को लेकर नेताओं और सरकार का रवैया टालमटोल वाला रहा है।











