उत्तराखण्ड
नैनीताल : पहाड़ी से गिरे बोल्डर कि चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौत,,,,,
नैनीताल। भवाली रोड में कैलाखांन के समीप पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौत हो गई। जबकि स्कूटी में सवार युवती घायल हो गई है।
प्रत्यक्षदर्शी गिरीश ने बताया श्यामखेत भवाली निवासी रमेश चन्द्र (३३) अपनी साली सपना को नैनीताल बीडी पांडे दिखाने के बाद स्कूटी से वापस अपने घर श्याम खेत जा रहे थे।
कैलाखांन के समीप ऊपर पहाड़ी से टूटा बोल्डर स्कूटी सवार के सिर पर गिर गया। सिर पर हेलमेट होने के बावजूद भी पत्थर से युवक के सिर पर गंभीर चोट आने से युवक मूर्छित हो गया।
राहगीरों ने एम्बुलेंस व पुलिस को सूचित कर घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टर आरूषी गुप्ता ने बताया कि सिर पर गहरी चोट होने के चलते युवक की मौत हुई है।
जबकि हादसे से भयभीत युवती को प्राथमिकता उपचार किया जा रहा है।











