उत्तराखण्ड
हल्द्वानी क्षेत्र में आपदाओं से बचाव के मद्देनजर सुरक्षा तैयारी,,,,
हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना के निर्देश पर मानसून से पूर्व प्राकृतिक आपदाओं से बचाव एवं सुरक्षा के मद्देनजर विभागीय स्तर पर आवश्यक तैयारी लगातार जारी है। इसी क्रम में हल्द्वानी क्षेत्र के प्रमुख नालों की सफाई एवं चैनलाइजेशन आदि सुरक्षात्मक कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सिंचाई विभाग,नगर निगम हल्द्वानी एवं वन विभाग द्वारा तेजी से कार्य करते हुए नालों की सफाई आदि का कार्य कराया जा रहा है।
सिंचाई विभाग द्वारा कलसिया नाले में 900 मीटर चैनेलाइजेशन का कार्य पूर्ण कर नाले को वर्षात से पूर्व जल निकासी आदि हेतु सुरक्षित कर लिया गया है।
सोमवार को नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने रकसिया नाले का निरीक्षण कर हो रहे कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा कुल सात किलोमीटर लंबाई वाले रकसिया नाले की सफाई का कार्य लगातार जारी है, वर्तमान में 3 किलोमीटर नाले की सफाई आदि का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, शेष कार्य एक सप्ताह में पूर्ण कर लिया जाएगा।
देवखड़ी नाले में भू कटाव एवं बाढ़ सुरक्षा नियंत्रण हेतु वन विभाग द्वारा 13 चैक डैमों का निर्माण कराया जा रहा है जिनमें से वर्तमान तक 8 चैक डैम का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है शेष 10 दिन में पूर्ण कर लिए जाएंगे साथ ही वन विभाग द्वारा देवखड़ी नाले से मलवा हटाए जाने का भी कार्यवाही प्रारंभ कर दिया गया है।
जिलाधिकारी वंदना ने इस संबंध में सड़क निर्माण सहित अन्य कार्यदाई संस्थाओं को भी निर्देश दिए की मानसून से पूर्व सुरक्षा के मद्देनज़र सभी सड़क मार्गो में बंद पड़ी नालियों,कलमठों आदि के साथ ही नालों की सफाई करते हुए सभी सुरक्षा के इंतजाम दुरुस्त कर लिए जाएं।











