उत्तराखण्ड
दुल्हन ने चली ऐसी चाल, बेडरूम का नज़ारा देख, घर वालों ने पकड़ा अपना माथा,,,,
शादी-बारात में दूल्हा-दुल्हन को लेकर तरह-तरह के किस्से सुनने को मिल रहे हैं। कई केस ऐसे भी हैं जिन्हें याद करके ही रूह कांप जा रही है। कुछ ऐसा ही एक मामला यूपी के बदायूं से जिले से सामने आया है। यहां एक घर में नई नवेली दुल्हन ने कदम रखा तो खुशियों की बहार थी, लेकिन किसी को क्या पता था कि ये बहार एक तूफान से पहले की खुशी है। दुल्हन ने सुहागरात पर ऐसी चाल चली, जिससे दूल्हा पूरी तरह से चित हो गया और बेहोश होकर बेडरूम में ही गिर गया। दुल्हन की चाल कोई समझ नहीं पाया। अगले दिन जब घर वालों ने बेडरूम का नजारा देखा तो सबने अपना माथा पकड़ लिया। घर से जेवर, नगदी और कीमती कपड़े गायब थे। दुल्हन भी कहीं नहीं दिखी तो सबकुछ समझ आ गया। पीड़ित परिजनों ने जब होश संभाला तो पुलिस से गुहार लगाई, साथ ही दो रिश्तेदारों पर शक जताया है कि उन्होंने ही दुल्हन को भागने में मदद की। गांव में घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।











