उत्तराखण्ड
सांसद जी हेलिकाप्टर भेजो,,,,
मध्य प्रदेश के सीधी जिले से बुनियादी सुविधाओं की कमी को उजागर करती एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां लीला साहू नाम की महिला ने सांसद से सड़क निर्माण की मांग की थी, क्योंकि गांव में सड़क नहीं होने से गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाना मुश्किल है। तब सांसद राजेश मिश्रा ने तंज भरे अंदाज में कहा था कि डिलीवरी की एक्सपेक्टेड डेट बता दें, एक हफ्ते पहले उठा लिया जाएगा, अब तो हेलीकॉप्टर की भी सुविधा है। अब लीला साहू का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह दर्द से परेशान होकर कह रही हैं कि उन्हें अस्पताल जाने की जरूरत है, इसलिए सांसद महोदय अब हेलीकॉप्टर भेजकर उन्हें ले जाएं ।











