उत्तराखण्ड
वरिष्ठ पत्रकार आनंद गोस्वामी और विकास झा को प्रतीक चिन्ह और माला पहनाकर किया सम्मानित
० मीडिया कार्यालय में आयोजित हुआ सम्मान समारोह
हरिद्वार। प्रेस मीडिया कार्यालय, हरिद्वार के उद्घाटन के उपलक्ष्य में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया इकाई हरिद्वार के सचिव एवं प्रेस क्लब हरिद्वार के सदस्य व हिंदुस्तान स्तंभ के संपादक वरिष्ठ पत्रकार आनंद गोस्वामी एवं पत्रकार विकास कुमार झा को प्रतीक चिन्ह और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आनंद गोस्वामी ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में युवाओं का पदार्पण सुखद है। समय के साथ पत्रकारिता का स्वरूप बदला है। जिसे युवा पत्रकार बखुबी समझकर आगे बढ़ रहे हैं। युवा पत्रकारों को प्रोत्साहन की जरूरत है ताकि वे चुनौतियों का बखुबी सामना करते हुए आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि गौरव कुमार, पियुष चौहान सहित अन्य युवा पत्रकारों को शुभकामनाएं देते हुए कि आदर्श पत्रकारिता के मापदंडों को स्थापित करते हुए निरंतर उन्नति के पथ पर अग्रसर रहे। विकास कुमार झा ने कहा कि युवा पत्रकारों में सीखने की ललक है और वे तेजी से नई चीजों को सिखाने में भी विश्वास रखते हैं। डिजिटल मीडिया के आने से पत्रकारिता का कार्य थोड़ा आसान हुआ है लेकिन चुनौतियां भी उसी तेजी के साथ आगे बढ़ी है। पत्रकारिता का भार युवाओं के कंधे पर है और उम्मीद करते हैं कि यही युवा पत्रकार आगे चलकर पत्रकारिता के क्षेत्र में नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर युवा पत्रकार गौरव कुमार ने कहा कि वे अपने वरिष्ठों के मार्गदर्शन में पत्रकारिता की मापदंडों के अनुसार स्वच्छ पत्रकारिता करने का प्रयास करेंगे। वहीं दूसरी ओर प्रदेश अध्यक्ष भारतीय पत्रकार यूनियन पीयूष चौहान ने कहा कि आज का नया दौर पत्रकारिता के लिए एक नया आयाम स्थापित करने का है जिसमे अखबार से लेकर लाइव सोशल मीडिया चेनल का भी अहम रोल है जिससे की खबर समय पर और अधिक लोगो तक पहुंचती है। मीडिया कार्यालय में दीपक चौहान, वैभव भाटिया, सनत शर्मा, अमित मंगोलिया, सुमित तिवारी, अनिल बिष्ट, अनुभव बंसल, अमित बालियान, विक्की सैनी सहित अन्य पत्रकार सक्रिय रूप से सहयोगी पत्रकार की भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं।