उत्तराखण्ड
10 वर्षीय बच्चे का अंग कटा शव मिलने से सनसनी,,,,,,,
हल्द्वानी। शहर के गौलापार क्षेत्र में मंगलवार सुबह खेतों के निकट कट्टे में 10 वर्षीय बच्चे का अंग कटा शव मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान खेतों में बताई का कार्य करने वाले मजदूर के बेटे के रूप में हुई है। बच्चा सोमवार दोपहर से लापता था।
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह खेतों में काम कर रहे मजदूरों को एक कट्टे से तेज दुर्गंध आई। शक होने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। काठगोदाम थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर, फॉरेंसिक टीम को सूचना दी। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं इलाके में आक्रोश और दहशत का माहौल है।
हत्या के कारणों और हत्यारे की तलाश में पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। क्षेत्र के संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
हत्या के मामले में अन्य आशंकाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता इस मामले में आपसी रंजिश के अलावा और भी आशंकाएं बनी हुई हैं। अब तक बच्चों के कटे हुए अंग बरामद नहीं हुए हैं
इस जघन्य अपराध ने पूरे गौलापार क्षेत्र को दहशत में डाल दिया है। स्थानीय लोग घटना से आक्रोशित हैं और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।











