उत्तराखण्ड
श्लोका बोली, कैसे अंबानी परिवार ने उनका हर कदम पर साथ दिया,,,,,,
उद्योगपति आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता अंबानी ने हाल ही में अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात की. श्लोका मेहता अंबानी एक परोपकारी और गैर-लाभकारी मंच कनेक्टफॉर की सह-संस्थापक भी हैं. श्लोका ने मां और एक मिशन-प्रधान संगठन चलाने के बीच संतुलन के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे अंबानी परिवार ने उनका हर कदम पर साथ दिया. उन्होंने कहा, “हमारे माता-पिता और पति को हम पर बहुत गर्व है. वे हमारी उपलब्धियों को हमसे बेहतर तरीके से बताते हैं.” इस समर्थन ने श्लोका को कनेक्टफॉर को आगे बढ़ाने, मां बनने और अपने लक्ष्यों को आत्मविश्वास के साथ पूरा करने में मदद की ।











