उत्तरकाशी
SHO धरासू ने ली अधीनस्थों की मीटिंग, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
उत्तरकाशी: आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को सुरक्षित, शान्तिपूर्ण एवं निर्बाध तरीके से सम्पन्न करवाने को लेकर पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक धरासू दिनेश कुमार द्वारा दिनांक 12.03.2024 को थाना धरासू ,चौकी बनचौरा, चौकी गेंवला मे नियुक्त अधीनस्थ समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों की मीटिंग ली गयी जिसमे दिशा निर्देश दिये गये कि • लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध गतिविधियों जैसे शराब/स्मैक/गांजा की तस्करी करने वालों की लगातार निगरानी करते हुये प्रभावी चैकिंग के निर्देश दिये गये ।• कानून एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने वालों की धारा 107/116 CrPC के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।• बीट आरक्षियों को अपने-अपने बीट क्षेत्र में जाकर बीट सूचना अंकित करने एवं संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिये गये।• होटल/ढाबों में निरंतर चैकिंग अभियान चलाने हेतु अधिनस्थों को निर्देश दिये गये।• रात्रि गस्त व पीकेट ड्यूटी मे नियुक्त कर्मियों को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये। • बैरियरों पर संदिग्ध वाहन/ व्यक्तियों की प्रभावी चैकिंग करने के निर्देश दिये गये।• नो-पार्किंग जोन में खडे वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर यातायात को सुचारु रखने के निर्देश दिये गये। मीटिंग के दौरान निरीक्षक आईटीबीपी दया शंकर भी मौजूद रहे।