उत्तराखण्ड
ऋषिकेश एम्स रोड पर चली जेसीबी, झोपड़ियों में संचालित दुकानें ध्वस्त
ऋषिकेश: एम्स रोड पर पिछले काफी समय से रेड़ी, ठेली और एंबुलेंस के द्वारा अतिक्रमण किया हुआ था. लगातार शिकायत मिलने के बाद एसएसपी के निर्देश पर नगर निगम ऋषिकेश की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर अतिक्रमण को हटा दिया है. ऐसे में अब लोगों को आवाजाही में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी एसएसपी देहरादून की ओर से एम्स के आसपास रोड के किनारे कोतवाली पुलिस के मुताबिक अतिक्रमण हटाने को लेकर निर्देश जारी किए गए थे. स्थानीय पुलिस ने नगर निगम की टीम के साथ शुक्रवार को बुलडोजर के माध्यम से सड़क किनारे से अतिक्रमण को हटा दिया. इस दौरान कई झोपड़ियों में संचालित दुकानों को ध्वस्त किया गया.
कोतवाली पुलिस के मुताबिक चारधाम यात्रा सीजन के दृष्टिगत राष्ट्रीय राजमार्ग और राजकीय राजमार्गों पर किए गए अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए एसएसपी की ओर से आदेशित किया गया था. अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रवि सैनी की मौजूदगी में संयुक्त टीम ने एम्स रोड पर किनारे अवैध रूप से झुग्गी झोपड़ी, रेहड़ी-ठेली-फड़ और दुकानों लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया. आपको बता दें आवास विकास से लेकर एम्स गेट नंबर 3 तक दिन प्रतिदिन अतिक्रमण बढ़ता जा रहा था.फिर एम्स गेट नंबर 1 से आम बाग़ पुलिया तक जगह-जगह अतिक्रमण हो रहा था. जिससे सड़कों की सुंदरता तो ख़राब हो ही रही थी साथ ही इस क्षेत्र में भीड़ होने की वजह से दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती थी.