उत्तराखण्ड
श्री केदारधाम यात्रा को रोकने का निर्णय हुआ सही साबित एक बड़ी दुर्घटना होने से बची
केदारनाथ धाम: पिछले कुछ दिनों से लगातार बिगड़े मौसम के कारण चार धाम यात्रा में व्यवधान उत्पन्न हुआ है जिससे को कई बार रोका जा चूका है उत्तराखण्ड सरकार से लेकर उत्तराखण्ड पुलिस प्रशासन लगातार यात्रियो हित में कार्य करने का प्रयास कर रहा है जिसको देखते हुए डीजीपी अशोक कुमार लगातार केदारधाम का दौरा कर रहे है और यात्रियो के हित में फैसले ले रहें है इसी कड़ी में उनके द्वारा लिया गया एक बड़ा फैसला सही साबित हुआ. दरअसल आज शाम लगभग 5:30 केदारनाथ घाटी में कुबेर ग्लेशियर के पास आया एवलांच, जिससे यात्रा मार्ग दोनों ओर से अवरुद्ध हो गया। अच्छी बात ये रही कि उस दौरान वहां कोई मौजूद नहीं था क्योंकि केदारनाथ क्षेत्र में हो रही भारी बर्फबारी को देखते हुए आज 3 मई के लिए यात्रा को रोका गया था। यदि यात्रा को नहीं रोक गया होता और यात्रियों का उस समय आवागमन हो रहा होता, तो कोई भी बड़ी जनहानि होने की संभावना थी। यात्रियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए लिया गया यह निर्णय बहुत सही साबित हुआ।