Connect with us

रानीखेत में श्री कृष्णजन्माष्टमी झाँकी प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन।

उत्तराखण्ड

रानीखेत में श्री कृष्णजन्माष्टमी झाँकी प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन।


रानीखेत। श्री शिव मन्दिर एवं धर्मशाला समिति द्वारा श्री कृष्णजन्माष्टमी झाँकी प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह‌ में मुख्य अतिथि सीनियर सर्जन रानीखेत डॉ० रेनू प्रकाश श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि ओरियन मैटल पाउडर प्रोडक्ट ताड़ीखेत के प्रबंधक एल एम पाण्डे ने झांकी निर्माण में शामिल रही कुल 11संस्थाओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

झांकी प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में शेरा क्लब प्रथम, बजरंगबली क्लब द्वितीय और महाकाल क्लब तृतीय रहे। सीनियर वर्ग में चेतना क्लब प्रथम, राधे क्लब द्वितीय और‌ नटखट क्लब तृतीय स्थान पर रहे। इन्हें नगद पुरस्कार ₹ 5000, ₹3000, ₹2000 के साथ ट्राफी व प्रमाण देकर सम्मानित किया गया।इसके अलावा आर्गनाइजेशन क्लब, लिटिल कृष्णा, जय गणेशा, जय विष्णु, एवं जय दुर्गा क्लब को सांत्वना पुरस्कार ₹1100/ प्रति क्लब एवं ट्राफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। संस्थाओं को अतिथियों के अलावा समिति सदस्यों व सहयोगकर्ताओं ने भी सम्मानित किया।

कार्यकम की अध्यक्षता श्री शिव मन्दिर समिति अध्यक्ष कैलाश पांडे व संचालन जगदीश अग्रवाल एवं संयोजक अगस्त लाल साह ने किया।समिति ने बताया कि डॉ० ओ०पी०एल० श्रीवास्तव द्वारा विगत कई वर्षों ने जन्माष्टमी हेतु सहयोग राशि उपलब्ध कराई जाती रही है। कार्यकम में शिव मन्दिर धर्मशाला समिति, छात्रवृत्ति समिति, मुक्तिधाम सेवा समिति, महिला संत्संग समिति, गणेश मण्डल के पदाधिकारियों सहित पूरन नेगी, अनूप अग्रवाल, दीपक ‘खण्डेलवाल, अजय शर्मा, प्रदीप गुप्ता, धर्मेन्द्र अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, अम्बादत्त पाण्डे, मुकेश साह,मोहन बिष्ट, हरीश अधिकारी, राजेन्द्र पन्त, बृजेश जोशी, चन्द्रा दत्त बेलवाल, उमेश भट्ट, भगवन्त नेगी, हेम भगत, हेम पाण्डे, अनिल वर्मा, किरन लाल साह, सोनू सिद्दीकी, मोहन नेगी, उमेश पाठक, रमेश अधिकारी, आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Ad Ad

रिपोर्टर - प्रतिपक्ष संवाद अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें – [email protected]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

धर्म-संस्कृति

राशिफल अक्टूबर 2024

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]

You cannot copy content of this page