उत्तराखण्ड
जौरासी में श्री रामलीला का मंचन,,,,,
नव चेतना सामाजिक विकास समिति द्वारा जौरासी में षष्टम श्री रामलीला मंचन का आयोजन 28 मई से 6 जून 2025 के मध्य होने जा रहा है। नव चेतना द्वारा 2018 से जौरासी में हर साल रामलीला का मंचन किया जाता रहा है और रामलीला मंचन के माध्यम से क्षेत्र की समस्याओं को भी शासन -प्रसाशन तक पहुचाने का प्रयास समिति द्वारा किया जाता रहा है। मुख्य निर्देशक श्री रघुवर पटवाल जी, सहायक निर्देशक श्री कुंदन सिंह पटवाल जी, श्री मोहन सिंह रावत जी-भगोती और श्री खीम सिंह बिष्ट जी के निर्देशन में सभी पात्र दिन-रात अपनी पात्रता पर मेहनत कर रहे हैं। रामलीला समिति के महासचिव श्री बहादुर सिंह बिष्ट जी ने बताया कि नव चेतना द्वारा आयोजित रामलीला मंचन क्षेत्र में ही नहीं अपितु सम्पूर्ण उत्तराखंड के साथ-साथ बड़े महानगरों तक अपनी एक अलग पहचान रखता है। समिति का प्रयास इस वर्ष के रामलीला मंचन को और ज्यादा बेहतर बनाने का है जिसके लिए समिति पिछले चार महीने से मेहनत कर रही है।











