उत्तराखण्ड
टेस्ट टीम के कप्तान होंगे,,,, शुभमन गिल
भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे पर टीम इंडिया मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस टूर के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन 23 मई (शुक्रवार) को होने की संभावना है. साथ ही नए टेस्ट कप्तान की भी घोषणा की जाएगी, जो टेस्ट से संन्यास लेने वाले रोहित शर्मा की जगह जिम्मेदारी संभालेगा. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक शुभमन गिल भारतीय टीम के अगले टेस्ट कप्तान हो सकते हैं. टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और शुभमन की हाल ही में दिल्ली में मुलाकात हुई थी, जिसके बाद इस धुरंधर बल्लेबाज का टेस्ट कप्तान बनना फाइनल हो चुका है. चयनकर्ताओं या गंभीर के अपने रुख से पीछे हटने की बहुत कम संभावना है











