उत्तराखण्ड
कैंची धाम के लिए शटल सेवा,,,,,
नैनीताल के पास स्थित कैंची धाम में देश-विदेश से रोजाना श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं, ये एक ऐसी जगह बन चुकी है, जहां हफ्ते में आप कभी भी जाएं अच्छी खासी भीड़ आपको दिख ही जाएगी। और छुट्टियों में तो यहां हजारों भक्त पहुंचते हैं। ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। खासकर संकरी और पहाड़ी सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं। लेकिन अब प्रशासन ने इस समस्या के समाधान के लिए शटल सेवा शुरू कर दी है। जी हां, श्रद्धालुओं को अपनी गाड़ियां निर्धारित जगह पर खड़ी करनी पड़ेगी और वहां से शटल बस के जरिए धाम तक पहुंचाया जाएगा। इससे क्षेत्र में ट्रैफिक जाम कम लगेगा और श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी।











