उत्तराखण्ड
गंगा में डुबकी लगाने से नहीं धुलेंगे पाप,,,
शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा कि गंगा में डुबकी लगाने से महाराष्ट्र को धोखा देने का पाप नहीं धुलेगा. मराठी भाषा गौरव दिवस के अवसर पर पार्टी के एक कार्यक्रम में उद्धव ठाकरे ने शिंदे का नाम लिए बगैर कहा, “मैं गंगा का सम्मान करता हूं, लेकिन 50 खोखे लेने के बाद इसमें डुबकी लगाने का क्या फायदा है. यहां आप महाराष्ट्र को धोखा देते हैं, 50 खोखे लेते हैं और फिर डुबकी लगाते हैं. इससे किसी का पाप नहीं धुलता. गंगा में कई बार डुबकी लगाने के बाद भी विश्वासघाती होने का ठप्पा कैसे जाएगा.”









