उत्तराखण्ड
छोटे-छोटे व्यवसाय भी बन रहे हैं रोजगार के उत्तम साधन: किरण चौधरी
हरिद्वार: भारतीय जनता पार्टी की सरकार मैं लगातार उत्तराखंड के अंदर विकास कार्यों को गति देते हुए पदाधिकारी से लेकर कार्यकर्ता सभी रोजगार संबंधित योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र से लेकर उत्तराखंड राज्य तक लगातार विकास की गति को बढ़ावा दिया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों एवं नेताओं में ही नहीं अपितु आम जनमानस के दिलो-दिमाग में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वक्तव्य ने अपना घर सा बना लिया है। प्रधानमंत्री के द्वारा अपने छोटे व्यवसाय को शुरू करने की बात मानो लोगों के मन में घर कर गई हो जिसका सीधा उदाहरण हरिद्वार बायपास रोड पर देखने को मिला। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि फारुख प्रधान ने हरिद्वार बायपास रोड पर अपने व्यवसाय की शुरुआत की। उनके द्वारा हरिद्वार बायपास रोड पर एक ढाबा खोला गया जिसका उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष हरिद्वार किरण चौधरी के द्वारा किया गया। उद्घाटन के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि इससे ना केवल फारुख प्रधान का व्यवसाय बढ़ेगा अपितु हरिद्वार बायपास पर आने जाने वाले राहगीरों को अच्छा भोजन और बैठने की व्यवस्था मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकार के छोटे-छोटे व्यवसाय आसपास के लोगों को रोजगार देने हेतु पर्याप्त होते हैं जिससे की कई लोगों की आजीविका चलाने हेतु सहायता मिलती है।