उत्तराखण्ड
ऑटोमैटिक पिस्टल के साथ तस्कर गिरफ्तार,,,,,,
रुद्रपुर। एसटीएफ और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए आठ ऑटोमेटिक पिस्टल और 16 मैगजीन के साथ एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि बाहरी राज्यों से अवैध हथियारों की तस्करी की आशंका के चलते चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान मिली सूचना पर काशीपुर रोड लबाखेड़ा गांव जाने वाले मार्ग पर एक युवक खजान सिंह निवासी बागवाला थाना रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर को देर रात गिरफ्तार किया गया। जांच में उसके पास मौजूद बैग से 32 बोर की पांच ऑटोमेटिक पिस्टल, 30 बोर की तीन ऑटोमेटिक पिस्टल और 16 मैगजीन बरामद हुईं। उसके तीन साथी मौके से भागने में सफल रहे। गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि फरार हुए उसके साथियों युवराज सिंह निवासी बिलासपुर, जगजीत उर्फ जग्गा प्रधान निवासी ग्राम मोहनपुर दिनेशपुर और गुड्डू निवासी पुवायां यूपी के पास भी पिस्टल थीं। बताया कि वह पिछले कई वर्षों से मध्यप्रदेश के बुरहानपुर क्षेत्र से अवैध हथियार लाकर उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में सप्लाई करता रहा है। आज वो और उसके साथी असलहों को बेचने काशीपुर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। एसटीएफ इंस्पेक्टर एमपी सिंह और कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में टीम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में इस गिरोह के तार मध्य प्रदेश और मेरठ से जुड़े होने की बात सामने आ रही है।











