उत्तराखण्ड
नगर निगम की दुकान में खेल,,,,,,, अवैध निर्माण
हल्द्वानी।किराएदार ने नगर निगम की दुकान को मनमाने तरीके से बढ़ाते हुए दुकान को कई गुना तक बढ़ा लिया। शिकायत पर निगम प्रशासन ने जांच कराई तो अवैध निर्माण कर दुकान का क्षेत्रफल बढ़ाए जाने की पुष्टि हुई। मामले में एक भाजपा नेता की संलिप्तता भी सामने आई है।
जानकारी के अनुसार हीरानगर जेल रोड चौराहे पर नगर निगम की दुकानें हैं। इनमें सीढ़ी के नीचे वाली दुकान पूजा अरोरा द्वारा किराये पर ली गई है। जब यह दुकान आवंटित की गई तब इसका क्षेत्रफल वहां बनीं चार अन्य दुकानों का आधा यानि 43 स्क्वायर फिट था। जिसका किराया 3483 रुपये सालाना तय किया गया, जबकि अन्य दुकान का किराया इसका दोगुना 6944 रुपये सालाना है।
पिछले दिनों दुकान में अवैध निर्माण की शिकायत पर नगर निगम प्रशासन हरकत में आया। नगर आयुक्त ने वास्तविकता जानने के लिए कर अधीक्षक से मामले की जांच कराई। पता चला कि दुकान को पांच गुना बढ़ाकर 200 वर्ग फिट कर दिया है। सूत्रों के अनुसार इस दुकान में किराएदार ने पूर्व में बनी सीढ़ी को भी तोड़कर निर्माण कराया है।
नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि निगम की दुकान में निर्माण कर क्षेत्रफल बढ़ाने की शिकायत मिलने पर संबंधित अनुभाग को जांच सौंपी गई थी, जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। इसमें नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।











