उत्तराखण्ड
श्री हेमकुंड साहिब के कपाट विधि-विधान के साथ शीतकाल लिए बंद।
उत्तराखंड के चमोली में बर्फबारी हो रही है. जहां श्री हेमकुंड साहिब के कपाट आज 1:30 बजे विधि-विधान के साथ शीतकाल तक के लिए बंद कर दिए गए।
इस दौरान दरबार में हाजिरी भरने के लिए भोर से ही संगतों का आना शुरू हो गया था. पूर्ण विधि-विधान, अंतिम अरदास व बैंड की मधुर ध्वनि के साथ श्री हेम कुंड के कपाट शीतकाल हेतु बंद किये गए। लगभग 2500 से अधिक श्रद्धालु कपाट बंद होने की इस अलौकिक बेला के साक्षी बने।
आज सुबह 10 बजे हेड ग्रंथी भाई मिलाप सिंह जी ने अरदास की. सुखमनी साहिब जी का पाठ लगभग 11:25 पर खत्म हुआ. इसके बाद रागी जत्थे द्वारा दरबार हॉल में उपस्थित संगतों को गुरबाणी कीर्तन सुनाकर निहाल किया. इस साल की यात्रा की समाप्ति की अरदास करके बैंड-बाजों के साथ धूमधाम से पंज प्यारों की अगुवाई में गुरु साहिब जी के स्वरूप को सुखासन स्थान पर सुशोभित किया गया, जिसके बाद 1:30 बजे शीतकाल के लिए कपाट बंद कर दिए गए।