उत्तराखण्ड
श्रीनगर शिक्षा हब के रूप में उभर रहा है एनआईटी का निर्माण कार्य हो रहा तेज गति से-डॉ०धन सिंह रावत
श्रीनगर गढ़वाल – उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं श्रीनगर विधानसभा के स्थानीय विधायक डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि यूं तो श्रीनगर विधानसभा शिक्षा हब के रूप में अलग से जानी जाने लगी है लेकिन श्रीनगर क्षेत्र ने शिक्षा हब के रूप में अपना एक अलग स्थान बनाया है जिसमें मुख्य रुप से श्रीनगर में एनआईटी की शिक्षा का विधिवत रूप से चलना और इसके निर्माण कार्य के तेज गति से होने से जहां एनआईटी का अस्थाई परिसर पूर्ण रूप से अपने स्वरूप में दिखने लगा है वही स्थाई परिसर के लिए भी बिजली और पानी की व्यवस्था के साथ-साथ केंद्र सरकार के द्वारा 650 करोड़ रुपए की स्वीकृति की गई है जिसका कार्य भी शीघ्र ही क्षेत्र के लोगों को दिखने लगेगा। डा०धन सिंह रावत ने बताया कि श्रीनगर में बनने वाले एनआईटी के अस्थाई परिषद के फेस वन का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है जिसमें दो हॉस्टल ब्लॉक 300 छात्र-छात्राओं को रहने की व्यवस्था एक मैस की बिल्डिंग भी बन चुकी है साथ ही तीन हॉस्टल जिसमें लगभग 250 छात्र-छात्राओं की रहने की व्यवस्था रहेगी उसका कार्य भी गतिमान है और बताया कि फेस टू का कार्य जो रेशम फॉर्म वाली जमीन पर होना है उसके लिए ₹40 करोड़ रूपये की स्वीकृति के साथ-साथ ₹11 करोड़ की धनराशि लगभग कार्यदाई संस्था को कार्य करने हेतु दे दी गई है जिसमें प्रशासनिक सुविधाओं के साथ-साथ प्रयोगशाला, स्मार्ट क्लास, मनोरंजन केंद्र आदि का निर्माण कार्य होना है डॉ०धन सिंह रावत ने बताया कि श्रीनगर के एनआईटी में पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं को स्थाई परिसर तो मिलेगा ही साथ ही श्रीनगर में एनआईटी के बन जाने से रोजगार के क्षेत्र में भी श्रीनगर की एनआईटी मील का पत्थर साबित होगी डॉ०धन सिंह रावत ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य गढ़वाल क्षेत्र से पलायन को रोकने का है जिसके कारण ही उनके द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाती उन्होंने विकास कार्यों में क्षेत्र के लोगों से सहयोग की अपेक्षा जताई है – गणेश भट्ट जिला मीडिया प्रभारी भाजपा पौड़ी गढ़वाल।