उत्तराखण्ड
ब्राइट जूनियर हाईस्कूल में मनाया गया राज्य स्थापना दिवस ग्रामीण अंचलों में भी धूमधाम से मनाया गया राज्य स्थापना दिवस
रानीखेत। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विकासखण्ड के विभिन्न विद्यालयों में राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इसी क्रम में ताड़ीखेत विकास खण्ड के चौकुनी स्थित ब्राईट जूनियर हाईस्कूल चौकुनी में भी उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस मनाया गया। यहां बच्चों ने उत्तराखंड राज्य से संबधित निबंध, सामान्य ज्ञान प्रश्नावली, कला के माध्यम से अपनी अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। बहुत लंबे समय तक विद्यालय बंद रहे इस कारण भी बच्चों में अब उत्साह नजर आ रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय समिति के प्रबंधक नन्दन सिंह नेगी ने किया, उन्होंने बच्चों से कहा कि हमें सदैव मेहनत के बल पर आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार ने की,अपने संबोधन में उन्होंने राज्य स्थापना पर विस्तृत प्रकाश डाला तथा बच्चों से कोरोना सुरक्षा नियमों को अपनाने पर भी जोर दिया। तथा सदैव सच्ची लगन के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम में प्रबंधक नन्दन सिंह नेगी प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार, शिक्षक हरि सिंह ऐरडा़, मनीष कुमार, विनिता आर्या, अंजलि नेगी उपस्थित रहे। रानीखेत उपमंडल सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।