उत्तराखण्ड
एसकेएम स्कूल में धूमधाम से मनाया गया राज्य स्थापना दिवस।
हल्द्वानी(नैनीताल) एसकेएम स्कूल रामपुर रोड हल्द्वानी में राज्य स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। साथ ही साथ स्कूल में दिवाली मेला, बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन तथा शंख ध्वनि के साथ की गयी।
इस अवसर पर सभी विद्यार्थी अभिभावक आमंत्रित किए गए इस आयोजन के मुख्य अतिथि पंकज उप्रेती एवं धीरज उप्रेती थे। कार्यक्रम में नृत्य, गीत, संगीत, के साथ-साथ कुमाऊनी संस्कृति से संबंधित सामग्री, नंदा देवी का डोला, तांबे, पीतल, कांसे के बर्तन, चूल्हा, सिलबट्टा, घास का पूला, भट्टू, तौला, ढेकी, मुसल
इत्यादि ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से संबंधित खानपान स्वादिष्ट ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है।
अभिभावकों ने भी नृत्य के साथ खूब मनोरंजन किया। और कार्यक्रम की सराहना की। इस अवसर पर प्रबंधक यूसी जोशी, सचिव पुष्पा जोशी, प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा एवं प्रशासक ऋषभ जोशी ने सभी उत्तराखंड वासियों को स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए उत्तराखंड की संस्कृति और सभ्यता को बढ़ावा देने की बात कही।