उत्तराखण्ड
मीट की अवैध दुकानों पर सख्त कार्यवाही,,,,
नई दिल्ली। राजधानी में नवरात्र से पहले मीट की अवैध दुकानों पर राजनीति गरमा गई है। बृहस्पतिवार को विधानसभा में भाजपा विधायकों ने इस मुद्दे को उठाया। इस पर लोक निर्माण विभाग के मंत्री प्रवेश वर्मा ने आश्वासन दिया कि सड़क पर खुलीं मीट की अवैध दुकानों पर सख्त कार्रवाई होगी। वहीं, आप ने इस निर्णय पर सवाल उठाते आरोप लगाया कि भाजपा छोटे व्यापारियों पर कार्रवाई कर परेशान करना चाहती है।
शकूर बस्ती से भाजपा विधायक करनैल सिंह ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान नवरात्र से पहले ही फुटपाथों और दुकानों में खुलेआम मीट बेचने पर चिंता जताई। उन्होंने तत्काल इन्हें बंद करने की मांग की। इस विषय पर प्रवेश वर्मा ने सदन में कहा कि नवरात्र से पहले मीट अवैध दुकानों पर कार्रवाई होगी। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अगर कोई कहीं भी अवैध रूप से मीट की दुकान चला रहा है या अवैध रूप से बैठा हुआ है तो उसे तुरंत हटा दिया जाए। अन्य विधायक भी इस मामले में जानकारी दें।











