उत्तराखण्ड
सख़्त निर्देश: हल्द्वानी शहर की सफाई को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं,,,,,
नगर निगम ने स्वच्छता व्यवस्था को लेकर मैजिक जीनी एजेंसी के साथ बैठ कर महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शहर की सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में नगर आयुक्त महोदया ने एजेंसी को आदेशित किया कि सभी वाहन पूरी तरह चालू स्थिति में रखे जाएं और उनमें लगी जीपीएस प्रणाली काम करती रहे।
निगम ने एजेंसी को दस दिनों के भीतर सभी वाहनों की फिटनेस जांच अनिवार्य रूप से पूरी करने को कहा है। इसके अलावा नगर निगम कार्यालय में शिकायत प्रकोष्ठ स्थापित करने के लिए एजेंसी को दो कर्मियों की तैनाती करने और दो हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराए गए है। ये हेल्पलाइन नंबर वार्ड 1 से 33 तक की शिकायतों को सुनेंगे व समस्याओं का समाधान भी कराएंगे।
ये कर्मचारी नागरिकों से प्राप्त शिकायतों का रजिस्टर भी संधारित करेंगे जिसका समय समय पर परीक्षण किया जाएगा।
निगम प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि एजेंसी को घर-घर और वाणिज्यिक क्षेत्रों से समय पर कचरा संग्रहण सुनिश्चित करना होगा।
नगर निगम ने चेतावनी दी है कि यदि तय समय
सीमा में इन निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वार्ड 1 से 33 तक के लिए हेल्पलाइन नंबर 9458178738, 9997680443 है और वार्ड 34 से 60 के लिए हेल्पलाइन नंबर 8882610000 है। सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक इन हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है।
बैठक में नगर आयुक्त महोदया, वरिष्ट नगर स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक लेखा अधिकारी, मैजिक जीनी एजेंसी के प्रोजेक्ट हेड – श्री जसवीर सिंह व निर्भय सिंह उपस्थित रहे।
प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (एस० डब्लू० एम०) से विवेक यादव भी मीटिंग में उपस्थित रहे।











