उत्तराखण्ड
सीरिया में भूकंप के जोरदार झटके… 5.5 मापी गई तीव्रता
सीरिया में सोमवार रात 11.30 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.5 मापी गई। सीरियाई राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार, मध्य हमा शहर से 28 किमी दूर पूर्व दिशा में भूकंप आया था, जिसकी गहराई 3.9 किमी रही। इस भूकंप से सीरिया के कई प्रांत हिल गए।भूकंप के बाद अधिकारियों ने इस घटना में घायल होने वाले लोगों और नुकसान की कोई रिपोर्ट जारी नहीं की है। ऐसे में फिलहाल यह जानकारी सामने नहीं आ सकी है कि इस भूकंप से कितना नुकसान पहुंचा है।इधर, राज्य टीवी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भूकंप से जुड़ेहै। साथ ही लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है। संभावना है कि एक बार फिर भूकंप के झटके आ सकते हैं। इस बीच, हमा और दमिश्क के कुछ क्षेत्रों के लोग बाहर चले गए हैं।2023 में उत्तरी और पश्चिमी सीरिया में 7.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसने भारी नुकसान पहुंचाया था। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना में हजारों लोगों की मौत हो गई थी और इमारतें ढह गई। स्कूल और अस्पतालों को भी नुकसान पहुंचा था।