उत्तराखण्ड
तेज बारिश व गौला के ऊफान से गोला पुल टूटा।
हल्द्वानी-(नैनीताल) पूरे प्रदेश में बारिश हो रही है। तमाम सड़के तलय्या बन चुकी है तो वही पर्वतीय इलाकों में मलवा आने से सड़के बंद है। मैदानी क्षेत्रों के नाले उफान पर हैं। पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से कई मार्गों को बंद कर दिया है।पुलिस ने लोगों से घरों पर रहने की अपील है। हल्द्वानी गौलापुर उफान पर है और उसी से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। तेज बारिश के चलते गौलापुल का एक बड़ा हिस्सा टूट गया है। पुलिस ने पुल को पूरी से बंद कर दिया है। गौलापुल के टूटने से चोरगलिया, सितारगंज और खटीमा से सम्पर्क टूटा गया है।गनीमत है कि हादसे के वक्त वाहनों की आवाजाही नहीं हो रही थी। कुछ लोग आ भी रहे थे तो पुलिस उनको रोकने में कामयाब रही जिससे लोगो का बड़े हादसे को रोका गया ।पुल के एक हिस्से के टूटने के बाद मौके पर पहुंची सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह जिनके द्वारा मौका मुआयना कर इसकी सूचना शासन प्रशासन को प्रेषित की गई।