उत्तर प्रदेश
हिमालयन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स लखनऊ में वर्ल्ड फार्मेसी डे का ग्रुप के घटक संस्थान HIPR द्वारा सफल आयोजन।
उत्तरप्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना २०२३” के अंतर्गत संस्था के फार्मेसी एवं आईटीआई के छात्र- छात्राओं को टेबलेट वितरण किया गया।
लखनऊ – हिमालयन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स बक्शी का तालाब लखनऊ में वर्ल्ड फार्मेसी डे का ग्रुप के घटक संस्थान HIPR द्वारा सफल आयोजन दिनांक २५ सितम्बर एवं २६ सितम्बर को किया गया।
इस अवसर पर संस्था के छात्र- छात्राओं के द्वारा बिभिन्न प्रतियोगिताओ जैसे “डिबेट , पोस्टर मेकिंग , रंगोली , एवं फार्मेसी क़्विज में प्रतिभाग किया गया। इसी क्रम में २६ सितम्बर को संस्था के सभी छात्र – छत्राओं के द्वारा ” अंग दान – महा दान ” के जागरूकता के सम्बन्ध में एक जागरूकता रैली का सफल आयोजन कॉलेज के प्रांगड़ से बक्शी के तालाब तक किया गया।
कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि आनंद द्विवेदी महानगर अध्यक्ष भाजपा तथा उपाध्यक्ष विवेक सिंह , युवा अध्यक्ष टिंकू सोनकर एवं अलोक द्विवेदी के गरिमामयी उपस्तिथि में संपन्न किया गया, जिसमे उत्तरप्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना २०२३” के अंतर्गत संस्था के फार्मेसी एवं आईटीआई के छात्र- छात्राओं को टेबलेट वितरण किया गया तथा प्रतियोगिता में जीते हुए सभी छात्र छात्राओ को पुरस्कार भी वितरण किया गया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम का समापन हिमालयन ग्रुप की मैनेजिंग डायरेक्टर समता बाफिला के धन्यवाद ज्ञापन के द्वारा किया गया तथा संस्था की सेक्रेटरी धना बाफिला , वाईस चेयरमैन विक्रम बाफिला , एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर करिश्मा बाफिला के साथ डायरेक्टर डॉ प्रितेश सक्सेना , डीन एकेडेमिक्स डॉ आशीष दीक्षित ,आईटीआई प्रिंसिपल विवेक अस्थाना , ग्रुप रजिस्ट्रार शालिनी बाजपेयी ,फार्मेसी हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट शिल्पी तथा सभी अध्यापक एवं छात्र – छात्राये भी उपस्थित रहे।