उत्तराखण्ड
थाना गुप्तकाशी में मौजूद पुलिस कर्मियों का अचानक हो गया फिटनेस टेस्ट
रुद्रप्रयाग: आमतौर पर किसी जिम या अखाड़े में अपने पुशअप लगाते हुए लोगों को देखा होगा किंतु ऐसा बहुत कम देखा गया है कि पुलिस में भर्ती होने से लेकर ट्रेनिंग के बाद वर्दी में कभी किसी ने पुशअप लगाए हों। ऐसा ही एक दृश्य रुद्रप्रयाग पुलिस के द्वारा रूटीन चेकिंग के दौरान सामने आया है जहां पर सीओ विमल रावत के द्वारा थाना गुप्तकाशी में निरीक्षण किया गया जिसमें सीओ विमल रावत के द्वारा पुलिस कर्मियों की फिटनेस जांचने के लिए वर्दी में ही वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों से पुशअप लगवाए। उनके द्वारा वर्दी में पुशअप लगाते हुए फोटो भी जारी किया गया जो चर्चाओं का विषय बना हुआ है। किंतु कई लोगो का मत यह भी है कि पुलिस कर्मियों को फिट रहना चाहिए जिससे की वह अपराधियों तक आसानी से पहुंच सकें और अपराध पर अंकुश लगा सके।