उत्तराखण्ड
अगले 5 दिन गर्मी, लू,,,,,,,
नई दिल्ली। उत्तर से लेकर मध्य और पश्चिम भारत
तक प्रचंड गर्मी का दौर फिर शुरू हो गया है। पंजाब, हरियाणा और दिल्ली समेत सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अगले पांच दिनों तक भीषण गर्मी और लू का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान अधिकतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि की संभावना जताई गई है। 16 अप्रैल से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का अनुमान है, जिसके प्रभाव से उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों में गरज और बिजली के साथ बारिश होने और तेज हवाएं चलने की संभावना है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राजस्थान में 19 अप्रैल तक भीषण गर्मी पड़ सकती है। 16-18 अप्रैल के दौरान गर्मी प्रचंड हो सकती है। 15-19 अप्रैल तक पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की संभावना है। 15-17 अप्रैल के दौरान गुजरात; 16-18 अप्रैल के दौरान पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी लू चल सकती है। 15-17 अप्रैल के दौरान गुजरात और 15 अप्रैल को केरल और माहे में गर्म और आर्द्र मौसम रह सकता है। वहीं, 16-18 अप्रैल के दौरान पश्चिमी राजस्थान और 17-18 अप्रैल को पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर रात में भी अत्यधिक गर्मी महसूस की जा सकती है।











