उत्तराखण्ड
सुरभि ने किया देश का नाम रोशन, सेना लेंफ्टिनेंट के लिए हुआ चयन, द्वाराहाट की रहने वाली है सुरभि रौतेला
वो कहते हैं न हौसले बुलंद हो और कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी कामयाबी की छलांग लगाई जा सकती है खबर द्वाराहाट से है जहां बचपन से ही मेहनती और सेना में जाकर देश की सेवा का सपना संजोये द्वाराहाट की सुरभि रौतेला ने लेफ्टिनेंट बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है देशसेवा के लिए आजकल की बेटियां बहुत ही उत्सुक हैं। देश सेवा की भावना बेटियों में इस कद्र है कि प्रदेश में सरकारी नौकरी को छोड़ सेना में भर्ती हो रही हैं। इसका ताजा उदहारण सुरभि रौतेला भी है जिसने अपने क्षेत्र के साथ साथ परिवार वालों का और देश का नाम रोशन कर किया है सेना का हिस्सा बन देश की सेवा का सपना देख रही अन्य बेटियों के लिए सुरभि रोलमाडल बनकर उभरी है
नगर क्षेत्र से जुड़े विजयपुर गांव की सुरभि रौतेला का सेना लेंफ्टिनेंट पद के लिए चयन होने पर खुसी का माहौल है। नगर के व्यवसायी वीरेंद्र सिंह रौतेला एवं जया रौतेला की पुत्री सुरभि रौतेला की प्रारंभिक शिक्षा नगर के केपीएस, यूनिवर्सल कान्वेंट में होने के बाद हल्द्वानी निर्मला कान्वेंट से हुई। उसके बाद सुरभि ने इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट से सिविल से बीटेक किया। सुरभि ने बताया कि 23 मई से चेन्नई में ट्रेनिंग शुरू होगी। उन्होंने अपनी सफलता पर गुरूजनों के साथ माता-पिता, दादा, दादी का विशेष सहयोग बताते हुए कहा कि खुद पर विश्वास एवं मेहनत से ही वह इस पद के लिए चयनित हुई हैं। सेना लेफ्टिनेंट पर चयन होने पर क्षेत्र के सामाजिक लोगों ने हर्ष जताया है।