उत्तराखण्ड
स्वर्गपुरी पांडवखोली में आयोजित होगा अट्ठाईसवाँ पुण्यतिथि भण्डारा कार्यक्रम(भीम की खातड़ी में आयोजित होगीं विभिन्न प्रतियोगिताऐं)
रानीखेत। रमणीक मनमोहक स्थान में स्थित स्वर्गपुरी पांडवखोली में प्रतिवर्ष श्री श्री 1008 महंत बलवंतगिरी महाराज की पुण्यतिथि पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन पथ भ्रमण संघ रानीखेत व श्री बलवंतगिरी आश्रम सेवा समिति द्वारा आयोजित किये जाते हैं। कोरोना के कारण पिछले समय में विभिन्न धार्मिक आयोजन भी बाधित रहे। अब कोरोना की सामान्य स्थिति होने के बाद विभिन्न आयोजन फिर होने लगे हैं। इसी क्रम में स्वर्गपुरी पांडवखोली में इस बार 13 दिसम्बर सोमवार व 14 दिसम्बर को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। पथ भ्रमण संघ रानीखेत व श्री बलवंतगिरी आश्रम सेवा समिति स्वर्गपुरी पांडवखोली द्वारा भंडारे एंव विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन पांडवखोली में किया जायेगा। प्रसिद्ध भीम की खातड़ी में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जायेगा।13 दिसम्बर को नित्य पूजा पाठ, गणेश पूजा, रूद्री पाठ सहित भजन कीर्तनों का आयोजन व 14 दिसम्बर मंगलवार व विशाल भण्डारा सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। 14 दिसम्बर को रोगी परीक्षण निःशुल्क औषधि वितरण, पथ भ्रमण संघ के कार सेवकों द्वारा जड़ो से निर्मित विभिन्न कलाकृतियों की प्रदर्शनी तथा सूचना विभाग व स्थानीय विद्यालयों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन व पुरस्कार वितरण, विभिन्न वर्ग में क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन, समाचार पत्र संग्रह प्रदर्शनी सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन पांडवखोली के भीम की गुदड़ी में आयोजित की जायेंगीं। प्रतिवर्ष पथ भ्रमण संघ रानीखेत व श्री बलवंतगिरी आश्रम सेवा समिति स्वर्गपुरी पांडवखोली द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष 13 दिसम्बर व 14 दिसम्बर को श्री श्री 1008 महंत बलवंतगिरी महाराज की पुण्यतिथि पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा।