उत्तराखण्ड
क्रिकेट ब्रेकिंग: एशिया कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा,,,,,
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो गई है. सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी करेंगे, वहीं शुभमन गिल को उपकप्तान नियुक्त किया गया है, इससे पहले अक्षर पटेल टीम की उपकप्तानी करते हुए नजर आ रहे थे. जसप्रीत बुमराह एशिया कप में टीम इंडिया के लीड गेंदबाज का रोल अदा करेंगे. व्हाइट बॉल फॉर्मेट में लगातार कमाल का प्रदर्शन कर रहे श्रेयर अय्यर को स्क्वाड में स्थान नहीं मिला है और मोहम्मद सिराज को भी बाहर रखा गया है ।
बल्लेबाजी में टीम के पास कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल के अलावा अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह होंगे. वहीं विकेटकीपरों में संजू सैमसन और जीतेश शर्मा को जगह मिली है. ऑलराउंडर्स डिपार्टमेंट का भार हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे पर होगा. गेंदबाजी के लिए टीम में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और हर्षित राणा को स्क्वाड में स्थान मिला है.
एशिया कप के लिए भारतीय टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह ।











